Tuesday, May 12, 2020

हमारे आंगन की गौरैया

 घरेलू गौरैया(Passer domesticus) , passeridae  परिवार का सदस्य है जो भारत समेत पूरे एशिया और यूरोप मेंं  पाई जाती है इसका वजन लगभग 25 से 40 ग्राम होता है और आकार करीब 16 सेंटीमीटर होता है .सामान्य तौर पर  यह घर की कोटरो में अपना घोंसला बनाती है. भोजन स्वभाव में यह सर्वाहारी है और इसका मुख्य आहार  कीट -पतंगे और विभिन्न प्रकार के  बीज होते हैं . गौरैया की घटती हुई जनसंख्या को  देखकर  पक्षी प्रेमियों ने  घर -घर में  कृत्रिम  घोंसले (Bird House) लगाने का  कार्य  शुरू किया  है .

 गौरैया को होने वाले मुख्य  खतरे-  शहरों में बढ़ती बहुमंजिला इमारतों के कारण गौरैया को उचित आवास  ना मिल पाना, खेतों में प्रयुक्त होने वाले कीटनाशक की वजह से इसके प्राकृतिक आहार में कमी आना  और   कीटनाशकों के प्रयोग से  इनके प्रजनन क्षमता में कमी आना इनकी घटती  हुई जनसंख्या का मुख्य कारण है. मोबाइल के टावरों से निकलने वाला विकिरण भी इनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है.


   गौरैया के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है


1 comment:

  1. House sparrow is like a little member of Indian family

    ReplyDelete